नई दिल्ली। दिल्ली में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही गर्मी का असर तेजी से देखने को मिल रहा है। मंगलवार इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले तीन-चार दिन से सुबह से ही तेज धूप निकल रही है। इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है।
सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। यह इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है। इससे पहले 30 मार्च को 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था, जो कि सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रहा था। वहीं, आसमान साफ रहने और सुबह के समय ठंडी हवा चलने के चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।
सफदरजंग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक गर्मी बढ़ने का सिलसिला बरकरार रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन, शनिवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिल सकता है। इसके चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के अनुमान है। इससे तापमान में कमी आएगी और लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
प्रदूषण में भी थोड़ा इजाफा
वातावरण में धूल और धुएं की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण में भी इजाफा हुआ। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन यह खराब श्रेणी से सिर्फ एक अंक नीचे है।
दिल्ली में आंख-गले और पेट में परेशानी बढ़ा रहा बदलता मौसम
यदि कुछ दिनों से आपको आंखों में जलन, खुजली, लालीपन, पानी आने और पलकों में सूजन की शिकायत है? बारबार पेट में दिक्कत, खांसी, बुखार, गले में खराश और जुकाम भी हो रहा है? यदि हां तो इसके पीछे बदलता मौसम और पोलन (परागकण) जिम्मेदार हैं। सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या 15-20 फीसदी तक बढ़ गई है। इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।