नई दिल्ली :पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी प्रभप्रीत सिंह जर्मनी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। प्रभप्रीत जर्मनी से आतंकवादी भर्ती, सहायता और फंडिंग मॉड्यूल को संचालित करता था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर यह जानकारी दी। आरोपी के 15 अप्रैल तक का रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीजीपी यादव ने बताया कि जर्मनी से आतंकी प्रभप्रीत सिंह देश में खालिस्तान आतंकी ग्रुप के लिए युवाओं को भर्ती कर रहा था। उसने देशभर में युवाओं को भर्ती के लिए 20 से 25 लोगों का नेटवर्क तैयार कर रखा था।
साल 2020 में जारी हुआ था लुक ऑउट सर्कुलर
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि साल 2020 में एसएसओसी अमृतसर को खुफिया सूचना मिली थी कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आतंकवादी जगदीश सिंह भूरा पंजाब में कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है और इस काम को पूरा करने के लिए उसने भारत में मौजूद अपने साथियों को हथियार और पैसे दिए हैं। पंजाब पुलिस ने इस ग्रुप से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर पूरे मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया था। उस केस में यूएपीए और शस्त्र अधिनियम के तहत 19 दिसंबर 2020 को एफआईआर दर्ज की गई थी।
गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया था कि वह वॉन्टेड आतंकवादी जगदीश सिंह भूरा और उसके करीबी प्रभप्रीत सिंह के कहने पर काम कर रहे थे। तब प्रभप्रीत जर्मनी में रहता था इसलिए पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लुक ऑउट सर्कुलर जारी किया था। बुधवार को जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया और जाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर को सूचना दी। इसके बाद हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
साल 2017 में पोलैंड गया, वहां से पहुंचा जर्मनी
डीजीपी ने बताया कि आतंकी प्रभप्रीत साल 2017 में पोलैंड गया था, लेकिन वहां से वो 2020 में जर्मनी चला गया और उसने राजनीतिक शरण मांग ली। वहां वह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के जगदीश सिंह भूरा के संपर्क में आया, जो बेल्जियम में रहता था और फिर खालिस्तानी संगठन से जुड़ गया। आरोपी कर 15 अप्रैल तक का रिमांड मिली है और उससे पूछताछ की जा रही है।