नई दिल्ली।
Delhi Weather : दिल्ली में दिनभर तेज धूप निकलने से तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को राजधानी के छह इलाकों का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। नजफगढ़ इलाका सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले तीन-चार दिन के बीच दिल्ली के मौसम पर एक पश्चिमी विक्षोभ और उसके साथ जुड़े चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव देखने को मिल रहा था। कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन अब मौसम का यह प्रभाव समाप्त होने लगा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अब गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
ये इलाके सबसे गर्म रहे
स्थान तापमान
नजफगढ़ 43.3 डिग्री सेल्सियस
पीतमपुरा 42.8 डिग्री सेल्सियस
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 42.8 डिग्री सेल्सियस
मुंगेशपुर 42.6 डिग्री सेल्सियस
पूसा 42.2 डिग्री सेल्सियस
जफरपुर 42 डिग्री सेल्सियस
धूल के चलते खराब श्रेणी में पहुंची हवा
वायुमंडल में धूल कणों की बढ़ोतरी होने से दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से ऊपर रहा। अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली व आसपास के इलाकों में तेज हवा चलने से वातावरण में धूलकण फैल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 अंक पर रहा।