कोटा:शहर के के विज्ञान नगर थाना इलाके में रिश्तों का कत्ल कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाडे एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात सिटी मॉल के सामने फ्लाईओवर के नीचे हुई। जहां पर फ्रूट का ठेला लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना में मृतक सुफेल के पिता और भाई भी घायल हो गए। जिनमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर कुछ लोगो को डिटेन कर लिया है। घटना में पुलिस ने धारा 302,307 सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है।
सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि मृतक सुफेल श्रीपुरा का निवासी था जिसके ऊपर उसी के चचेरे भाई रशीद और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे इन्हीं परिवारों के फ्रूट के ठेले लगते हैं। ऐसे में दो दिन पहले भी आरोपी रशीद और मृतक सुफेल के बीच ठेला लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में परिवार के सदस्यों ने झगड़ा शांत भी करवा दिया था। लेकिन आज सुबह एक बार फिर इसी विवाद को आगे बढ़ाते हुए आरोपी रशीद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुफेल के पिता मटरू पर चाकू से हमला कर दिया। वहां बीच बचाव करने आए सुफेल के ऊपर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया। इस घटना में सुफेल के सीने पर चाकू लगा जिससे उसका हार्ट पंचर हो गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता मटरू ने बताया कि फ्रूट का ठेला लगाने का काम काफी समय किया जा रहा है। जिसमें मटरू के तीनो बेटे सुफेल, शानू और जावेद काम करते हैं। आज सुबह मटरू के साथ उसके तीनो बेटे ठेले पर मौजूद थे। वहीं परिजनों ने बताया कि सुफेल की दो माह बाद शादी होने वाली थी। लेकिन उसके पहले ही आरोपी भतीजे ने सुफेल की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात के बाद से ही पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।