मुंबई:महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधनासभा चुनाव करीब आ रहे हैं महायुती और महाविकास अघाड़ी में कटाक्ष भी तेज हो रहे हैं। इसके अलावा चुनाव के समय में गठबंधन के अंदर रार को सामने ना आने देने की भी एक चुनौती है। बीजेपी का कहना है कि गठबंधन की जीत के बाद अगली सरकार भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनेगी। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे को साथ रखने के लिए केवल उन्हें प्रलोभन दे रही है। राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, बीजेपी अब एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है। बीजेपी ने पोस्टर में भी केवल देवेंद्र फडणवीस की बड़ी तस्वीर छपवाई है और एकनाथ शिंद की तस्वीर मुख्य रूप से नहीं है।
नागपुर में एक इंटरव्यू के दौरान पटोले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही बीजेपी का चेहरा हैं। बीजेपी अब कह रही है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। वे केवल यह कह रहे हैं कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। बाद में क्या होगा इसका पता नहीं। अमित शाह ने भी कहा कि हमने उनको मौका दे दिया। बीजेपी के दिखाने के दांत और खाने के दांत अलग-अलग हैं। बीजेपी किसी चेहरे का ऐलान ही नहीं कर रही है।
बीजेपी के बैनरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें तीनों पार्टी के निशान हैं लेकिन चेहरा केवल पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस का है। बीजेपी के बैनर पर एकनाथ शिंदे कहीं नहीं हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक पटोले ने कहा कि इस बार देवेंद्र फडणवीस की भी नागपुर दक्षिण पश्चिम से जीत पक्की नहीं है। इस सीट पर बीजेपी नेता लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं।
पटोले ने कहा, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का लक्ष्य साफ है। उन्हें बीजेपी को हराना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री का फैसला हमारा शीर्ष नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रभाव पूरे राज्य में है जबकि बाकी सहयोगियों के क्षेत्र निर्धारित हैं। इसलिए हम ज्यादा सीटों पर चुनाव भी लड़ रहे हैं।