हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। दोनों पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए ढेर सारे वादे कर रही हैं, और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा ‘फ्रीबीज’ यानी मुफ्त सुविधाओं की है। मुफ्त घर, बिजली, स्कूटी, राशन जैसी सुविधाओं का वादा कर दोनों पार्टियां एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में हैं। जनता के सामने इन घोषणाओं को रेवड़ियों की भरमार के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह चुनावी मुकाबला और दिलचस्प बन गया है।
भाजपा और कांग्रेस के फ्रीबीज का मुकाबला
दोनों ही पार्टियों ने अपने घोषणापत्र में ऐसे वादों की लंबी फेहरिस्त दी है जो सीधे तौर पर मतदाताओं की बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हैं। इन फ्रीबीज को घर, बिजली, स्कूटी, और राशन जैसी सुविधाओं के रूप में पेश किया जा रहा है। आइए जानते हैं भाजपा और कांग्रेस के इन वादों का विस्तार से मुकाबला।
1. मुफ्त घर और बिजली का वादा
- कांग्रेस ने राज्य के गरीब परिवारों को 100-100 गज जमीन पर 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से दो कमरों का घर देने का वादा किया है। साथ ही हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की है। कांग्रेस का दावा है कि यह योजना राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए है।
- भाजपा ने ‘हर घर गृहणी योजना’ के तहत अंत्योदय और बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके साथ ही पार्टी ने 5 लाख घरों को मुफ्त बिजली देने का भी संकल्प लिया है। भाजपा ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5 लाख आवास देने का भी वादा किया है, जिससे गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को अपने घर का सपना साकार करने का अवसर मिलेगा।
2. महिलाओं के लिए फ्रीबीज: भत्ता और स्कूटी
- कांग्रेस ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई बड़े वादे किए हैं। 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को 2,000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया गया है, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें। इसके अलावा, महिलाओं को सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर और मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया है।
- भाजपा ने ‘लाड़ो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक देने की घोषणा की है। इसके अलावा, पार्टी ने ‘अव्वल बालिका योजना’ के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का वादा भी किया है, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुलें।
3. रोजगार और युवा वर्ग के लिए वादे
- भाजपा ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का वादा किया है। IMT खारकोड़ा की तर्ज पर नए औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे, जिससे 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही पार्टी ने दो लाख युवाओं और अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।
- कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ‘युवाओं का सुरक्षित भविष्य’ गारंटी के तहत दो लाख पक्की सरकारी नौकरियों का वादा किया है। इसके साथ ही राज्य को नशामुक्त बनाने का भी वादा किया गया है, ताकि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित हो सके।
4. स्वास्थ्य सेवाओं में मुफ्त इलाज का वादा
- कांग्रेस ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस और निजी अस्पतालों में मुफ्त डायग्नोसिस की सुविधा देने का वादा किया है। इसके अलावा, वृद्ध नागरिकों और बीपीएल परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का भी संकल्प लिया गया है।
5. किसानों के लिए मुफ्त सुविधाएं और एमएसपी का वादा
- कांग्रेस ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने का वादा किया है। साथ ही किसानों को तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था और कृषि क्षेत्र में नई तकनीकें लाने की योजना बनाई गई है।
- भाजपा ने वादा किया है कि सभी 24 घोषित फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद जारी रहेगी। इसके अलावा, धान की जगह अन्य फसलें बोने या खेत खाली रखने पर 10,000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पार्टी ने कृषक समूहों और PACS को अनाज गोदाम बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये तक का बगैर ब्याज का लोन देने का भी वादा किया है।
6. पेंशन और सामाजिक सुरक्षा
- कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का वादा किया है। साथ ही बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए 6,000 रुपये मासिक पेंशन का ऐलान किया है।
- भाजपा ने सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करने और सफाई कर्मचारियों की सैलरी को 16,000/17,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000/27,000 रुपये करने का वादा किया है। इसके साथ ही, मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन को भी 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की घोषणा की है।
फ्रीबीज की राजनीति: जनता का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास
घर, बिजली, स्कूटी, राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुफ्त देने की घोषणाएं हरियाणा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का प्रतीक हैं। यह फ्रीबीज की राजनीति राज्य में मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने और वोट बैंक को मजबूत करने का एक बड़ा हथियार बन गई है। दोनों पार्टियों ने अपने घोषणापत्र में इस तरह के मुफ्त वादों की भरमार की है, जो सीधे तौर पर जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का वादा करती हैं।
भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को आश्वस्त कर रही हैं कि उनके वादे राज्य में खुशहाली और समृद्धि लाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में जनता किस पार्टी के वादों पर विश्वास करती है और चुनाव परिणाम किसके पक्ष में जाते हैं।
हरियाणा चुनाव 2024 में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला जितना राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है, उतना ही मुफ्त सुविधाओं (फ्रीबीज) पर भी टिका हुआ है। घर, बिजली, स्कूटी, राशन जैसी बुनियादी जरूरतों को मुफ्त देने की होड़ ने चुनावी समर को और अधिक दिलचस्प बना दिया है। अब यह देखना बाकी है कि इन वादों की भरमार के बीच हरियाणा की जनता किसे अपने वोट से नवाजती है और कौन इस चुनावी रेस में विजयी होता है।