ज्योतिष शास्त्र में हीरे का संबंध धन-संपदा व वैभव के कारक शुक्रदेव से माना गया है। कहा जाता है कि ये रत्न हर किसी का ध्यान आकर्षित करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रत्न का हर जातक पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी रत्न को बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के धारण नहीं करना चाहिए। जानें किन पांच राशियों के लिए हीरा पहनना शुभ नहीं माना गया है।
मेष– ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि के जातकों को हीरा धारण करने से बचना चाहिए। हीरा धारण करने से व्यक्ति को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। धन संबंधी परेशानी आ सकती है।
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए हीरा शुभ नहीं माना गया है। कर्क राशि वालों के लिए हीरा दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। अगर कुंडली में शुक्र की महादशा चल रही हो तो ज्योतिषीय सलाह के बाद हीरा धारण कर सकते हैं।
सिंह– सिंह राशि वालों के लिए हीरा शुभ नहीं माना गया है। कहते हैं कि इसे पहनने से आपके जीवन में मुसीबतें आ सकती हैं। धन हानि के योग बनेंगे। असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक- आपकी राशि के स्वामी मंगल देव हैं। मंगल व शुक के बीच मित्रता का भाव नहीं है। ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को हीरा सूट नहीं करता है। इसलिए हीरा पहनने से पहले आपको ज्योतिषीय सलाह लेना जरूरी है।
मीन– मीन राशि के जातकों के लिए हीरा अच्छा नहीं माना गया है। मीन राशि के लिए शुक्र तीसरे व आठवें भाव के स्वामी माने गए हैं। यही कारण है कि इस राशि के जातकों को हीरा पहनने से बचना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।