नई दिल्ली: टीम इंडिया ने 2023 की अच्छी शुरुआत की है। मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही इंडिया वनडे में दुनिया की नंबर 1 टीम भी बन गई। भारत का अब T20I सीरीज पर फोकस कर रहा है। टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में इस अभियान की शुरुआत करेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। एक या दो खिलाड़ियों के अलावा अधिकांश टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टीम से बनी हुई है।
बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने निजी कारणों से छुट्टी ली है। इनकी टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है, जबकि घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के दम पर पृथ्वी शॉ भी लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में घुटने की चोट से अब भी उबर रहे हैं और इसलिए जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर केन विलियमसन और टिम साउदी के नहीं होने से टीम का नेतृत्व करेंगे। टॉम लैथम टी20I टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि अनकैप्ड बाएं हाथ के सीमर बेन लिस्टर को पहली बार टीम में जगह दी गई है। ब्लैक कैप वनडे सीरीज की हार को एक तरफ रखकर T20I में नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उत्सुक होंगे।
यहां देखे कब-कब खेला जाएगा मैच
पहला टी20 – 27 जनवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची
दूसरा टी20 – 29 जनवरी – इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तीसरा टी20 – 1 फरवरी – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद