नई दिल्ली:हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आयरलैंड को शिकस्त दी। भारत ने बारिश से प्रभावित मैच डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रन से अपने नाम किया। ग्रुप बी का हिस्सा भारत इस जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया। भारत 6 अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा। भारत की सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी, जो ग्रुप ए में पहले नंबर पर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मैच में जीत हासिल की और उसके 8 अंक हैं।
कप्तान हरमनप्रीत ने भारत के सेमीफाइनल में एंट्री करने पर कहा कि टीम अपना सौ फीसदी देगी। उन्होंने कहा, ”सेमीफाइनल में पहुंचना अच्छा है और हम अपना शत प्रतिशत देंगे। हम हमेशा उनके (ऑस्ट्रेलिया) खिलाफ अपने मैच का लुत्फ उठाते हैं। यह करो या मरो का मुकाबला होगा और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।” हरमनप्रीत ने इसके अलावा ओपनर स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की। बता दें कि मंधाना ने आयरलैंड के सामने 56 गेंदों में 9 चौकों औऱ 3 छक्कों के जरिए 87 रन की पारी खेली।
भारतीय कप्तान ने कहा, ”हमारे लिए अच्छा मैच रहा। स्मृति ने रन बनाए जो हमारे लिए काफी अहम है। जब भी वह हमें शुरुआत देतीं है तो हम अच्छे स्कोर तक पहुंच जाते हैं।” हरमनप्रीत मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरीं लेकिन वह 20 गेंदों में 13 रन ही बना सकीं। उन्होंने इस पोजिशन पर खेलने को लेकर कहा, ”मैं सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर जाना चाहती थी और क्रीज पर कुछ वक्त गुजारना चाहती थी। दरअसल, मुझे क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताने का अवसर नहीं मिला है।”
हमनप्रीत ने बनाए ये दो बड़े रिकॉर्ड
हरमनप्रीत ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां मैच था। वह सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं। हरमनप्रीत ने साथ ही अपनी छोटी पारी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं।