पटना:जदयू के दावत-ए इफ्तार में तमाम सियासी दलों के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सांसद सुशील कुमार मोदी, हम के संरक्षक जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आदि सभी गुरुवार को हज भवन में हुए इस आयोजन में पहुंचे थे। मौके पर सभी ने देश और सूबे की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी।
22 अप्रैल को राजद द्वारा आयोजित दावत-ए इफ्तार के बाद यह दूसरा मौका था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई, जो आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यमंत्री हज भवन में पहुंचे सभी रोजेदारों से घूम-घूम कर मिले और शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक तेजप्रताप यादव, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरजेडी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ सीएम नीतीश का स्वागत किया था। आरजेडी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जेडीयू का साथ छोड़ने के बाद पांच साल में पहली बार नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड पहुंचे थे।