रांची:झारखंड में एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना रांची के नानकुम प्रखंड के खरसीदाग गांव की है। घटना का कारण पति-पत्नी बीच विवाद बताया जा रहा है। पति-पत्नी और बेटा रोज रात में शराब के नशे में झगड़ा करते रहते थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया। घटना शनिवार की रात 10 बजे की है।
नानकुम थानेदार बैजनाथ कुमार ने बताया कि सुखराम होरो (48) व उसकी पत्नी ज्योति होरो व बेटा रोहित होरो (19) मजदूर हैं। तीनों रोज शराब के नशे में झगड़ते रहते थे। रात में सुखराम और ज्योति में बहस हो गई। तभी ज्योति बगल के कमरे में सोए बेटे रोहित को बुलाकर लायी। रोहित के समझाने पर जब सुखराम नहीं माना और ज्योति को भला-बुरा कहता रहा। इसपर रोहित ने डंडा उठाकर सुखराम को मारना शुरू कर दिया। ज्योति भी सुखराम को डंडे से पीटने लगी। नशे में धुत मां-बेटे सुखराम को तब तक मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया।
रविवार की सुबह सात बजे सुखराम से काम कराने के लिए कुछ लोग उसके घर पहुंचे। सुखराम को बुलाने पर घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण दरवाजा पीटने लगे तो रोहित ने दरवाजा खोला, अंदर का दृश्य देख कर सभी दंग रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खरसीदाग ओपी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। उधर, सुखराम के छोटे बेटे रोहन ने बताया कि माता-पिता के साथ उसका बड़ा भाई रोहित भी मजदूरी करता था। तीनों शराब के नशे में प्रतिदिन लड़ाई करते थे। उसने लगभग 10 बजे माता-पिता के बीच झगड़ा होने की आवाज सुनी थी। लेकिन प्रतिदिन की तरह वह अपने कमरे में चुपचाप सो गया। सुबह उठने पर उसे घटना की जानकारी हुई।