नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल एक बार फिर हाई हो गया है, जिसके बाद उन्हें पहली बार इन्सुलिन दी गई है। केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार हाई हो रहा था और यह 320 तक चला गया। इसके बाद उन्हें इन्सुलिन दी गई। गिरफ्तारी के बाद पहली बार उन्हें इन्सुलिन दी गई है। केजरीवाल लंबे समय से डायबिटीज के मरीज हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन और प्राइवेट डॉक्टर से प्रतिदिन सलाह की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। कोर्ट ने प्राइवेट डॉक्टर से दिखाने की मांग खारिज करते हुए एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था। आम आदमी पार्टी भी केजरीवाल के लिए इन्सुलिन की मांग को लेकर लगातार आक्रामक थी। पार्टी का आरोप था कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर साजिश रची जा रही है और शुगर लेवल हाई होने के बावजूद इन्सुलिन नहीं दी जा रही है।