नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के एक बयान की आलोचना करते हुए इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों पहले एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने आपको काम चलाऊ सीएम कहा था। यह मुझे बेहद आपत्तिजनक लगा और इससे में आहत हूं। उन्होंने कहा, यह ना सिर्फ आपका अपमान है बल्कि आपके नियोक्ता देश की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है।
उपराज्यपाल ने पत्र में कहा, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया। यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था।
उन्होंने कहा, अस्थायी या काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आंबेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है।