जयपुर:राजस्थान में बसपा प्रमुख मायावती 8 जनसभाएं करेंगी। मायावती 17,18, 18 और 20 नवंबर को जनसभाएं संबोधित करेंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने यह जानकारी दी। बसपा एक दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। भगवान सिंह बाबा ने बताया कि मायावती एक दिन में दो जनसभाएं करेंगी। उल्लेखनीय है कि मायावती ने एलान कर दिया है कि राजस्थान में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान बसपा प्रमुख भगवान सिंह बाबा का कहना है कि हर बार 6 लोग जीत कर आते हैं और दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। लेकिन इस बार ऐसी तैयारी की जा रही है कि ज्यादा सीटों पर पकड़ बनाई जाए, जिससे जीतने वाले दूसरी पार्टी में न जाएं और बसपा किंग मेकर की भूमिका में रहे। इसलिए इस बार 60 सीटों पर पूरा फोकस है।
मायवाती के निशाने पर गहलोत
दरअसल, सीएम गहलोत ने हर बार बसपा के विधायकों में सेंध लगाई है। इससे मायावती नाराज है। मायावती ट्वीट कर गहलोत सरकार को निशाने पर लेती रही है। बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि इस बार 6 नहीं बल्कि 60 का टारगेट है। इसके लिए ‘बसपा चली गांव की ओर’ कार्यक्रम दो महीने से चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बसपा अपनी पकड़ और मजबूत कर पाए। ग्रामीण युवाओं को भी जोड़ा जा रहा है। सभी वर्ग से संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन खासकर सुरक्षित सीटों पर ज्यादा फोकस है।