नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म बरकरार है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक और अर्धशतकीय पारी खेली है। मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 87 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत 19वें ओवर में हुआ। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 22वीं फिफ्टी है। मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। चलिए, आपको उनके रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
– मंधाना के नाम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। मंधाना ने इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 और 2018 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 83 रन की पारी खेली थी।
– मंधाना दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय प्लेयर बन गई हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था, जिन्होंने 2018 में नाबाद 76 रन बनाए थे।
– भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में पहली बार 50+ से अधिक की दो साझेदारी की। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 62 और हरमनप्रीत कौर के संग दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। भारत महिला T20 वर्ल्ड के एक मैच में पहले और दूसरे विकेट के लिए 50+ की साझेदारी करने वाली दूसरी टीम है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था।
– स्मृति मंधाना महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेविल्स नंबर (87) पर आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इसे अनलकी स्कोर माना जाता है, क्योंकि शतक तक पहुंचने में इसमें 13 रन कम हैं। गौरतलब है कि मंधाना ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आज से पहले दो बार 80 का आंकड़ा पार किया लेकिन कभी इस नंबर पर पवेलियन नहीं लौटीं।