सतना:मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पंचायत में ग्राम सभा के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान कुछ गुंडों ने महिला सरपंच के साथ मारपीट की और महिला पंचों की साड़ी और ब्लाउज तक फाड़ दिये।
जानकारी के मुताबिक, सतना जिले के मैहर तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत जरियारी में ग्राम सभा के दौरान भवन में दाखिल हुए गुंडों ने महिला सरपंच ललिता बौद्ध के साथ मारपीट की। यह देख वहां मौजूद महिला पंच बचाव में उतर आईं। सरहंगों ने महिला पंचों की साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी साड़ी और ब्लाउज भी फाड़ दिए। इससे विवाद और बढ़ गया। सरहंगों ने लाठी से भी वार किए।
चुनावी रंजिश को लेकर था विवाद
नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जरियारी में चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच ललिता बौद्ध, सचिव भूपेन्द्र सिंह पटेल समेत पंच सावित्री साकेत, बजूरी साकेत, मिठाई लाल कोल, संपत कोल, सरला साकेत के साथ ग्रामीण विक्रम सूर्यवंशी, भगमनिया साकेत एवं अनिल के साथ अन्य लोगों के साथ गांव के ही 4 लोगों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फरियादी पंच सरला साकेत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ चंद्रप्रकाश पटेल, बृजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल और बृजकिशोर लोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 353, 332, 294, 506, 34 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत 3 (1) (द), 3 (1) (ध) और 3 (2) (वीए) के तहत मारपीट के बाद ग्राम सभा के बाहर सरपंच सचिव समेत अन्य कायमी कर जांच कर रही है। थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि इसी में आरोपियों के खिलाफ 151 की कार्रवाई कर मैहर तहसील कोर्ट में पेश किया गया।
जान से मारने की धमकी भी दी
थाना प्रभारी ने बताया कि जरियारी के ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा चल रही थी, तभी चारों आरोपी आए और महिला सरपंच, सचिव और पंचों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट कर सभी को जान से मारने की धमकी दी। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस बल पहुंचा सरपंच, सचिव के साथ घायल पंचों को उपचार के लिए अमरपाटन अस्पताल भेजा गया।