उदयपुर:राजस्थान में कांग्रेस की महिला नेता एवं जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर के 21 साल के बेटे ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घर के लोन में पौधों को पानी पिलाते वक्त पिता ने जब बेटे के कमरे की खिड़की की ओर देखा तो वो फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस को अब तक जो भी बात सामने आई है, सुसाइड की वजह मोबाइल गेम बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर का बेटा प्रथम गुर्जर ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस का मानना है कि परिवार में किसी तरह का कोई तनाव या टेंशन की स्थिति नहीं थी। परिवार वालों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वो अक्सर मोबाइल गेम खेलता रहता था। इसलिए माना जा रहा है कि मोबाइल गेम की लत की वजह से उसने तनाव में आकर सुसाइड किया है।
अलसुबह दादी ने वॉशरूम से निकलते हुए देखा था
हिरणमगरी के सेक्टर-4 के रहने वाले प्रथम के पिता की रिपोर्ट को लेकर हिरणमगरी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा- परिवार ने बताया है कि रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। सुबह 4 बजे उसकी दादी ने प्रथम को वॉशरूम से निकलते हुए देखा था।
सुसाइड का पता तब चला जब प्रथम के पिता घर के लोन में पौधों को पानी पिला रहे थे, अचानक उनकी नजर पहली मंजिल पर खिड़की में गई तो बेटे को लटकते हुए देखा। वो पाइप छोड़कर कमरे की तरफ भागे। गेट बंद होने पर पड़ोसी की मदद से गेट को तोड़ा। प्रथम की बॉडी गेट पर लगे हैंगर से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक का फोन पुलिस ने अपने पास रखा
पुलिस का कहना है कि एहतियातन लड़के का फोन रखवाया है। फिलहाल फोन लॉक है। घरवालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।