नई दिल्ली:स्टार बल्लेबाज तेम्बा बावुमा को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है। वह डीन एल्गर की जगह लेंगे, जिन्होंने 2021 में टीम की कमान संभाली थी। बावुमा अफ्रीका की वनडे टीम के भी कप्तान हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ग्रुप चरण में पिछले दो टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।
डीन एल्गर की कप्तानी के दौरान टीम ने शुरुआती चार सीरीज जीती, जिसमें भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज शामिल है। लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तेम्बा बावुमा कोच शुकरी कोनराड के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्होंने वनडे में उनको बेहतर करने में मदद की थी। उन्होंने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली थी, जिससे दक्षिण अफ्रीका की इस साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे योग्यता की उम्मीदों को जीवित रखा।
तेम्बा बावुमा के कप्तान बनने के साथ ही टीम में कई बदलान नजर आने वाला है। क्योंकि टीम को पिछली दो सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। अफ्रीका को इंग्लैंड ने पिछले साल टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से मात दी थी, ये दोनों सीरीज बाहर खेली गई थी। सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी को बता दिया गया है कि वह रेड बॉल प्लान का हिस्सा नहीं है, जिससे एडन मार्करम की वापसी हो सकती है, जोकि इंग्लैंड में ड्रॉप कर दिए गए थे।
कोचिंग सेटअप में भी कुछ बदलान हो सकते हैं। जेपी डुमिनी बतौर बल्लेबाजी कोच जस्टिन सैमन्स को रिप्लेस कर सकते हैं। बावुमा बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे, जोकि 28 फरवरी से शुरू होने वाली है।