नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित की पलटन को 209 रन से रौंदते हुए पहली बार डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस बीच, भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ओवल के मैदान पर मिली शर्मनाक हार के लिए इशारों-इशारों में बीसीसीआई पर निशाना साधा है। द्रविड़ का कहना है कि शेड्यूल काफी टाइट था और तैयारियों के लिए भारतीय टीम को पर्याप्त समय भी नहीं मिला।
द्रविड़ ने साधा बीसीसीआई पर निशाना
राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “शेड्यूल काफी टाइट था। हमको आईपीएल के बाद तैयारी करने के लिए सिर्फ कुछ हफ्ते ही मिले। इसके साथ ही किसी भी प्रैक्टिस मैच की व्यवस्था भी नहीं थी। मैं यहां पर शिकायत करने नहीं आया हूं, ऑस्ट्रेलिया को जीतने पर बहुत सारी बधाई।”
रोहित ने भी कबूली पर्याप्त समय ना मिलने की बात
सिर्फ हेड कोच राहुल द्रविड़ ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी खिताबी मुकाबले से पहले पर्याप्त समय ना मिलने की बात कबूली। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मैच से पहले कम से कम 20 से 25 दिन तैयारियों के लिए मिलने चाहिए थे।
WTC Final में पड़ी IPL की थकान भारी?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर थकान साफतौर पर हावी नजर आई। गेंदबाज लंबे स्पेल फेंकते हुए अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए नजर आए, तो मैदान पर फील्डर्स में भी वो जोश नहीं दिखाई दिया। गौरतलब है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में हिस्सा लेकर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पहुंचे थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दो महीने से ज्यादा चलने वाले आईपीएल में खेलने की थकान भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।