रतलाम:मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बृहस्पतिवार को एक 23 वर्षीय शख्स को कथित तौर पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के झंडे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसे आगे की जांच के लिए एनआईए रांची के हवाले कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए रांची ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में फहजान अंसारी नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने जब उससे पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए रतलाम जिले के राहुल सेन से जुड़ा है।
इसके बाद एनआईए, रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद एनआईए रांची की एक टीम स्थानीय पुलिस के साथ रतलाम जिले के आलोट के खजुरी देवड़ा गांव पहुंची और राहुल सेन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम राहुल को रांची ले गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल सेन के पास से कुछ सिम कार्ड, आईएसआई का झंडा और एक चाकू बरामद किया गया है। रतलाम पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर उसकी ट्रांसिट रिमांड लेने में एनआईए टीम की मदद की।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खजुरी देवड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। एनआईए रांची द्वारा संपर्क के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा की अगुवाई में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश दी। एनआईए को आरोपी को ट्रांसिट रिमांड पर झारखंड ले गई है।