भोपाल:मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पैगंबर को लेकर नुपुर शर्मा की टिप्पणी और इसके बाद उन्हें मिल रही धमकी पर अपनी राय रखी है। उमा भारती ने नुपुर को मिल रही धमकियों को गैर भारतीय संस्कृति बताते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। उमा ने पूरे विवाद को यूपी चुनाव से भी जोड़ा और कहा कि इसकी शुरुआत तभी हो गई थी, जब सभी पार्टियों ने जमकर जहर फैलाया और माहौल खराब किया।
उमा भारती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”हमारी पार्टी ने प्रवक्ता (नुपुर शर्मा) को सजा दी। विदेश मंत्रालय ने इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया पर स्थिति को अच्छे से संभाला, लेकिन नुपुर शर्मा को दी जा रही धमकियां, भारतीय संस्कृति नहीं है।” उन्होंने इस पूरे विवाद को यूपी चुनाव से जोड़ते हुए कहा, ”इसकी शुरुआत यूपी चुनाव के दौरान हुई, जब सभी राजनीतिक दलों ने जहर फैलाया और तनाव का माहौल बनाया गया।”
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक टीवी डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई तो इस्लामिक देशों ने भी नाराजगी जाहिर की। भाजपा ने नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है, लेकिन इस बीच उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की है।