पटना:अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन करने पर जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। पटना की कोतवाली पलिस ने रविवार देर रात पप्पू यादव समेत 70 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को डाक बिहार बंद के दौरान डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन किया था।
कोतवाली के प्रभारी रविरंजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। थानेदार ने बताया कि बिना अनुमति के डाक बंगला चौराहा पर जाम करने, हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के लेकर पप्पू यादव को नामजद किया गया है। साथ ही 70 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। यस केस दंडाधिकारी के आवेदन पर किया गया है।
बता दें कि जाप अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शनिवार को अग्निपथ का विरोध कर रहे युवा प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पटना की सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के अधिकार का हनन करना सरकार बंद। सैनिकों के स्वाभिमान और देश की सुरक्षा एवं युवाओं के रोजगार के साथ खिलवाड़ करने वाली नीतियों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी गांव-गांव जाएगी और आंदोलन तेज करेगी।