जयपुर:राजस्थान पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में जयपुर और कोटा रेंज और चूरू जिले में 2,051 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की देखरेख में चलाए गए अभियान में लगभग 8,000 पुलिसकर्मी शामिल थे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर रविवार को राजस्थान पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया।’
224 बदमाशों को किया है गिरफ्तार
मिश्रा ने आगे कहा कि जयपुर और कोटा रेंज के आईजी ने नियंत्रण कक्ष से संचालन की निगरानी की, जबकि जिले के एसपी फील्ड में थे। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि कोटा पुलिस ने सिटी रेंज में अपराधियों के 112 ठिकानों पर छापेमारी कर 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कई जिलों में चलाया गया एक विशेष अभियान
कोटा पुलिस रेंज के आईजी प्रसन कुमार खमेसरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में, कोटा रेंज पुलिस ने रविवार तड़के कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों में एक विशेष अभियान चलाया।’
इसी तरह जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी व दौसा में 988 अपराधियों को राउंड अप किया गया। इनके पास से चार देशी रिवाल्वर, दो पिस्टल व इतने ही जिंदा कारतूस व तीन चाकू बरामद हुए हैं।