भागलपुर: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादी करार दिया। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी सिख समुदाय को बांटने का प्रयास कर रहे हैं और देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को भागलपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का “नंबर वन टेररिस्ट” बताते हुए कहा, “जो लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं, जहाजों-ट्रेनों को उड़ाने की धमकी देते हैं, वे सभी राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं।”
बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ने सिख समुदाय में दरार डालने का प्रयास किया है, जबकि सिख किसी भी राजनीतिक दल से बंधे हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी के समर्थन में आने वाले लोग बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, जो राहुल गांधी के बयानों की सराहना कर रहे हैं। इससे साफ है कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।”
राहुल गांधी पर विदेश में भारत विरोधी बयान देने का आरोप
बिट्टू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने ज्यादातर समय विदेश में बिताया है और उन्हें देश से कोई लगाव नहीं है। वे हर बात को विदेश में जाकर गलत तरीके से पेश करते हैं, जिससे अलगाववादी तत्व उनके बयानों की सराहना कर रहे हैं।”
देश को तोड़ने में जुटी है कांग्रेस
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता देश को तोड़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनके पार्टी के नेता देश को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें देश की सुरक्षा और जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है। केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस समाज में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है।”
राहुल गांधी का सिख समुदाय पर बयान
राहुल गांधी ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में भारतीय अमेरिकियों की सभा में बोलते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कुछ धर्मों और समुदायों को कमतर मानता है। उन्होंने कहा था कि भारत में सिखों के अधिकारों के लिए लड़ाई हो रही है, ताकि वे अपनी धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रह सकें। इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है।
भाजपा की सदस्यता का कारण
रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के अपने निर्णय पर कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है, और हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।