गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के प्रथम बैच के नवप्रवेशित छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत में ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी हमारी संस्कृति और प्रवृत्ति का हिस्सा हैं। दुनिया हमारे युवाओं की तरफ नई उम्मीदों से देख रही है, और आने वाला समय निश्चित रूप से भारत का होगा। योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को संघर्षों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि सफलता जरूर मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की परंपरा, परिश्रम और प्रगति उसे दुनिया में विशिष्ट बनाते हैं। उन्होंने छात्रों से नेशनल और इंटरनेशनल जर्नल्स पढ़ने और ई-लाइब्रेरी के उपयोग की सलाह दी। योगी ने इस बात पर जोर दिया कि तकनीकी का इस्तेमाल जीवन को सरल और समस्याओं को हल करने के लिए होना चाहिए, खासकर ऐसी तकनीकी जो प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर विकास को नई ऊंचाई पर ले जाए।
उत्तर प्रदेश बन रहा है रोजगार का हब
सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश तेजी से रोजगार का हब बन रहा है। राज्य अब सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश के साथ कई गुना चक्रीय निवेश की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे इस मांग के अनुरूप प्रशिक्षित श्रम उपलब्ध कराएं।
पूर्वी यूपी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एमपीआईटी परिसर में स्थापित हो रहा है। यह सेंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और थ्री डी प्रिंटिंग जैसे विषयों पर एकीकृत पाठ्यक्रम चलाएगा। इन पाठ्यक्रमों से जुड़कर छात्र प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स और एडवांस कोर्स के जरिये खुद को तैयार कर सकेंगे।
ग्लोबल डिमांड के अनुरूप हो पाठ्यक्रम
मुख्यमंत्री ने फैकल्टी से आग्रह किया कि वे ग्लोबल मार्केट की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करें। उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मॉडर्न एज कोर्सेज पर फोकस होगा, तो 100% प्लेसमेंट की गारंटी होगी।
एमपीआईटी को बनाएं यूपी का टॉप इंस्टिट्यूट
मुख्यमंत्री ने एमपीआईटी को अगले पांच सालों में यूपी का शीर्ष संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने जोर दिया कि छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़कर उन्हें लगातार स्किल्ड बनाया जाए।
छात्रों से संवाद और मार्गदर्शन
कार्यक्रम में कई छात्रों ने मुख्यमंत्री से सवाल किए, जिनका उन्होंने मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल भी उपस्थित थे। एमपीआईटी के निदेशक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने स्वागत संबोधन दिया और एमपी पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।