भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्य में किसानों को स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिए जाने के लिए ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ का श्रीगणेश किया। इस मौके पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के तहत 11 केवी लाइन का विस्तार और 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत का केवल 50 प्रतिशत किसान या किसानों के समूह को वहन करना होगा बाकी 50 प्रतिशत रकम सरकार देगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं बल्कि जीवनदाता भी हैं। किसानों की अथक मेहनत से मध्य प्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हमने प्रदेश में अन्न के भंडार भरे हैं। सरकार ने भी किसानों के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहले किसानों को 15-16 फीसदी ब्याज पर कर्ज मिलता था। शुरुआत में हमने ब्याज दर घटाकर सात प्रतिशत, फिर पांच प्रतिशत, फिर तीन प्रतिशत और बाद में शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्ज देने का फैसला किया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक समय था जब बिजली केवल 3 से 4 घंटे ही उपलब्ध होती थी। बिजली का कुल उत्पादन 2900 मेगावाट था। आज मध्य प्रदेश में 29000 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। सिंचाई क्षमता भी बढ़कर 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो गई है। सीएम चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा- पूर्व मुख्यमंत्री कहते थे कि उनके पास पैसे नहीं हैं। वह हमेशा रोते रहते थे। वह कहते थे कि मामा (सीएम चौहान) ने सरकारी खजाना खाली कर दिया है, लेकिन मैं कहता हूं कि राज्य में पैसे की कोई कमी नहीं है।