अजनेर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जोश सहयोग और स्नेह से कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभाने की उनसे अपेक्षा की।
सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने की सजा भुगत रहे हैं। राहुल गांधी ने संसद में अदानी को लेकर जो सवाल उठाए थे उससे व्यथित होकर मोदी सरकार ने प्रतिशोध में कार्रवाई की है।
कई मुद्दों पर सीएम गहलोत ने मोदी सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री गहलोत जवाहर स्कूल में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैं संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जनता को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है। केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से देश में लोकतंत्र खतरे में आ गया है और अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है ।
कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है: सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ का निवेश किसका है यह पूछा था। जिसका जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के खिलाफ निंदनीय कार्यवाही की है । विपक्ष एवं कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और भाजपा की केंद्र की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगा।
तेज बारिश के बीच भी डटे रहे कार्यकर्ता
सम्मेलन में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा ,धीरज गुर्जर ,राजस्व मंत्री रामलाल जाट ,राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान तेज बारिश और ओले गिरने तथा आंधी चलने से एक बार तो हालात बिगड़ते नजर आए, फिर भी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सुना और सभा में जमे रहे।
सम्मेलन में इन नेताओं की दिखी मौजूदगी
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर, विधायक राकेश पारीक, हरीश मीणा, मंजु मेघवाल , गायत्री देवी, अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, विवेक धाकड़, नागौर कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन केसावत, विजयपाल मिर्धा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर उपस्थित थे।
इसके अलावा भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, जसराज जयपाल, नाथूराम सिनोदिया, कय्यूम खान, हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, जगदीश शर्मा, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी ,कमल बाकोलिया, डॉ संजय पुरोहित, आशीष प्रजापत, नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, निर्मल पारीक, महेश चौहान, मामराज सेन ,देशराज मेहरा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री अजमेर आगमन पर पुलिस लाइन हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ रघु शर्मा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, महेंद्र सिंह रलावता ,पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, रामनारायण गुर्जर, शिव कुमार बंसल, सौरभ बजाड, राजेंद्र गोयल, हेमंत जोधा, अब्दुल फरहान, नितिन जैन, गजेंद्र सिंह रलावता आदि ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।