नई दिल्ली। यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने के साथ पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है। मेजबान अमेरिका ने इसी के साथ इतिहास रचते हुए सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज से बाहर होने पर पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है। उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में यूएसए के खिलाफ मिली हार अब अगले दो सालों तक चुभेगी। दरअसल, इस साल सुपर-8 में ना पहुंचने की वजह से पाकिस्तान को दो साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में डारेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी। जी हां, पाकिस्तान को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा बनने के लिए पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। क्वालीफायर्स में जीत दर्ज करने के बाद ही पाकिस्तान टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगा।
बता दें, नियमों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को अगले टी20 वर्ल्ड कप के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का टिकट मिलेगा। इस सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों के साथ यूएसए का नाम भी शामिल हो गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, यूएस, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है। इस लिस्ट में दो टीमों का नाम जुड़ना अभी बाकी है।
कैसा रहा यूएसए का इस वर्ल्ड कप में सफर?
मेजबान अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज बड़े ही शानदार अंदाज में किया, कनाडा के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर कर इतिहास रचा। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत ने उनके सुपर-8 के दरवाजे खोल दिए थे। भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया, मगर वह जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए। लीग स्टेज का चौथा मुकाबला उनका आयरलैंड के खिलाफ था जो बारिश की भेंट चढ़ा।
यूएसए सुपर-8 में ग्रुप-2 में है, जहां उनका सामना वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से होगा।