नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टक्कर हुई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्टेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 156/6 के स्कोर पर रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने खिताबी मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने एलिसे पेरी (7) और वेयरहम (0) को अपने जाल में फंसाया।
शबनम ने फाइनल में दो धांसू रिकॉर्ड तोड़े। वह महिला टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 43 शिकार कर लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल को पछाड़ा, जिनके नाम 41 विकेट हैं। उनके बाद पेरी (40) हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 39 विकेट झटके हैं। वेस्टइंडीज की स्टाफेनी टेलर (33) पांचवें पायदान पर हैं।
शबनम ने इसके अलावा महिला टी20 विश्व कप में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। शबनम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 विकेट ले चुकी हैं। उनके बाद फेहरिस्त में वेस्टइंडीज की डेन्ड्रा डॉटिन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट चटकाए हैं। श्रबसोल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 9 शिकार किए हैं।
बता दें कि शबनम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वह महिला क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाली बॉलर बन गईं। उन्होंने सेमीफाइनल में 80 मील प्रति घंटे यानी 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पी से गेंद डाली। पुरुष क्रिकेट में सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।