मांगकॉक:हांगकांग में एशियन क्रिकेट काउंसिल वुमेंस इमर्जिंग टीम्स कप में इंडिया ए का मुकाबला हांगकांग से हुआ और इस मैच में श्रेयंका पाटिल ने ऐसी गेंदबाजी की कि हर कोई बस देखता ही रह गया। 20 साल की ऑलराउंडर श्रेयंका ने महज तीन ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए। श्रेयंका ने एक ओवर मेडन भी डाला। श्रेयंका की इस गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने हांगकांग को 14 ओवर में 34 रनों पर समेट डाला। हांगकांग की सलामी बैटर मरिको हिल इकलौती ऐसी खिलाड़ी थीं, जिन्होंने दहाई के आंकड़े में रन बनाए, बाकी कोई बैटर तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई।
पहली वुमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रहीं 20 साल की श्रेयंका की ऑफ स्पिन गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई। हांगकांग की ओर से सलामी बल्लेबाज मारिको हिल ने 19 गेंद में 14 रन बनाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की स्टार खिलाड़ी बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप (दो रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (12 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में भारत ने जी त्रीशा की नॉटआउट 19 रन की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से भारत ने महज 32 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।