कोटा:राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। शिक्षक पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह स्कूल से अपने घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। हाडौती भाषा के लोकप्रिय स्थानीय कवि ‘शिवचरण सैन’ झालरापाटन के गिरधरपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी लेक्चरर थे।
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल के 54 वर्षीय लेक्चरर की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर जा रहे थे। घटना झालरापाटन शहर के पास दोपहर करीब 1 बजे हुई। मृतक की पहचान शिवचरण ‘शिव’ सैन के रूप में हुई है, जो झालावाड़ के तिलक नगर का निवासी था।
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने कहा कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने टीचर को एक सुनसान सड़क पर रोका, जब वह स्कूल से अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे और उनपर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में उनके सीने और पेट में करीब आठ घाव थे। जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़े। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित की बाइक मौके पर नहीं मिली, जिससे पता चलता है कि आरोपी वाहन के साथ मौके से भाग गया, जबकि उसका पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। झालरापाटन पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है और आरोपियों की पहचान और पता लगाया जाना बाकी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके का मुआयना किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़िता के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।