नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने सोमवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री का कार्यकाल 14 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में यह जानकारी दी। 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी विक्रम मिस्री ने 15 जुलाई को विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया था। विक्रम मिस्री का मौजूदा कार्यकाल आगामी 30 नवंबर को पूरा हो रहा था।
मिस्री 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विदेश सचिव के रूप में मिस्री के कार्यकाल को 30 नवंबर को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख से आगे 14 जुलाई 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, एफआर 56 (डी) के प्रावधानों के अनुसार बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रावधान जनहित में विदेश सचिव की सेवानिवृत्ति की तिथि के बाद भी सेवा विस्तार की अनुमति देते हैं।