लकड़ी के फर्नीचर घर की सुंदरता को बढ़ा देते हैं लेकिन इनकी देखभाल भी जरूरी होती है। नहीं तो इनमे घुन और दीमक लगते देर नहीं लगती। घर में रखे फर्नीचर में अगर घुन लगना शुरू हो गया है। तो पहले ये उपाय कर लें, नहीं तो सारे फर्नीचर को खराब होने में देर नहीं लगेगी। आमतौर पर लोग घुन और दीमक को एक ही मानते हैं लेकिन दोनों चीजें अलग हैं। लकड़ी के फर्नीचर में घुन लग गया है तो उसे ऐसे सही करें।
धूप दिखाना है जरूरी
लकड़ी में घुन और दीमक ज्यादातर नमी की वजह से लगता है। इसलिए तो सबसे पहले फर्नीचर को धूप दिखाना जरूरी है। कम से कम तीन दिन की कड़ी धूप के बाद ही इस फर्नीचर में किसी भी तरह के केमिकल को डालें।
लकड़ी का घुन भगाने वाला तेल
लकड़ी के फर्नीचर या चौखट में घुन लग गया है तो इसे दूर करने के लिए तेल का मिक्सचर तैयार कर लें। इस तेल को बनाने के लिए जरूरत होगी टी ट्री ऑयल, मिंट ऑयल और नीलगिरी के तेल की। इन तीनों एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर लें। अब एक कप पानी में इन तीनों एसेंशियल ऑयल का एक-एक चम्मच डालकर मिक्स कर लें। फिर किसी कपड़े को भिगोकर फर्नीचर पर लगाएं। फिर धूप दिखाएं और अगले दिन फिर धूप दिखाएं. इस तरह से दो से तीन बार के प्रोसेस के बाद घुन खत्म हो जाएंगे।
एप्पल साइडर विनेगर और बोरेक्स पाउडर
बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कॉकरोज भगाने के लिए किया जाता है। लेकिन ये घुन और दीमक जैसे कीड़ों को लकड़ी से भगाने के लिए भी कर सकते हैं। बस आधा कप गर्म पानी में बोरेक्स पाउडर आधा कप और आधा कप एप्पल साइडर विनेगर को मिक्स स्प्रे बोतल में स्प्रे करें रोजाना। कुछ दिनों में घुन के कीड़े खत्म हो जाएंगे।
मिट्टी का तेल करेगा मदद
फर्नीचर में मिट्टी का तेल लगाने से भी घुन भाग जाते हैं। बस इसे कड़ी धूप में सुखाना पड़ता है। साथ ही सीरिंज में मिट्टी का तेल भरकर घुन की सुराखों में भर दें और धूप दो से तीन दिन तक दिखाएं। इस काम को अगर लगातार करेंगे तो कुछ दिन में सारे घुन भाग जाएंगे।