त्योहार का मजा मीठे के बिना अधूरा है। ये मीठा अगर घर में बना हो तो प्यार और मिठास और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्यारे भाई को अपने हाथ से बनीं मिठाई से मुंह मीठा करवाना है तो फटाफट कम समय में मलाई लड्डू बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसकी रेसिपी आसान और झटपट बन जाने वाली है। तो देर ना करें और नोट कर लें रेसिपी।
मलाई लड्डू बनाने की सामग्री
दो लीटर फुल क्रीम दूध
केसर 8-10 रेशे
इलायची पाउडर दो चम्मच
पिस्ता बारीक कटा हुआ
चीनी ढाई कप
मलाई लड्डू बनाने की रेसिपी
सबसे पहले एक लीटर दूध को गैस पर चढ़ाएं और उबाल आने दें। जैसे ही उबाल आए तो इसमे नींबू या विनेगर डालकर इसे फाड़ लें।
मलमल के कपड़े में फटे दूध को निकाल कर छानने के लिए रख दें।
अब दूसरी तरफ कढ़ाही में एक लीटर दूथ पलटें और इसे गर्म करें
तेज आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि ये गाढ़ा होकर रबड़ी के रूप में ना आ जाए।
ध्यान रहे कि धीमी आंच ना करें नहीं तो दूध का रंग लाल होने लगेगा तो मलाई लड्डू जैसा नहीं दिखेगा।
दूध के गाढ़ा होने के बीच में ही फटे हुए दूध को अच्छी तरह से निचोड़कर प्लेट में निकाल लें और हाथों से मैश कर लें।
जब दूध गाढ़ा हो जाए तो इसमे फटे दूध को मिला दें। अच्छी तरह से मिक्स करें।
चीनी डालें और चलाएं।
जब चीनी अच्छी तरह से मिक्स होकर गल जाए मिक्सचर गाढ़ा ठोस होने लगे तो इलायची पाउडर डालें और गैस बंद कर दें।
अच्छी तरह चलाते हुए सुखाएं।
तैयार मिक्सचर से गोल-गोल लड्डू बना लें। ऊपर से केशर और पिस्ता लगाकर सजाएं।
बस तैयार है टेस्टी मलाई लड्डू।