दिल्ली के निर्भया केस के बाद अब कोलकाता में हुए रेप केस ने देश में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिलाओं के साथ बर्बरता और दुष्कर्म के ढेरों केस रोज अखबारों की सुर्खियों में देखने को मिल जाते हैं, कितने मामलों को तो पहले ही रफ़ा-दफा कर दिया जाता है। ऐसे में कई पैरेंट्स और महिलाओं को अपनी सेफ्टी की चिंता करना लाजमी है। खासतौर से अगर काम के सिलसिले में आपको देर रात ऑटो या कैब से ट्रैवल करना होता है, तब तो और ज्यादा सेफ्टी की जरूरत है। अकेले ऑटो या कैब में बैठे-बैठे लड़कियों को अक्सर किसी अनहोनी का डर लगा रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सेफ्टी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें आपको देर रात ट्रैवल करते वक्त जरूर फॉलो करना चाहिए।
शेयर करें नंबर प्लेट
किसी भी जगह जाने के लिए अगर आप ऑनलाइन या लोकल कैब बुक कर रही हैं तो हमेशा राइड को अपने घर या बिल्डिंग से बुक करें और ड्राइवर के लोकेशन पर आ जाने के बाद ही घर से बाहर निकलें। इसके साथ ही आपने जो भी कैब बुक की है उसकी नंबर प्लेट को जरूर चेक करें। साथ ही उसकी फोटो क्लिक कर के अपने पास भी रखें और किसी दोस्त या परिवार के मेंबर के साथ जरूर शेयर करें। किसी लोकल ऑटो में ट्रैवल करते वक्त भी नंबर प्लेट का फोटो जरूर शेयर कर दें।
चेक करें दरवाजे का हैंडल
रात हो या दिनअगर आप अकेले किसी कैब में ट्रैवल कर रही हैं तो जर्नी स्टार्ट करने से पहले कैब के दरवाजों के हैंडल जरूर चेक करें। आप कैब में बैठने के बाद दरवाजे को खोलकर और बंद कर के अच्छे से चेक कर लें। अगर आपको जरा सा भी डाउट हो तो तुरंत कैब से उतर जाएं।
स्पीड डायल पर रखें इमरजेंसी नंबर
अपनी सेफ्टी के लिए हमेशा स्पीड डायल पर इमरजेंसी नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर जरूर रखें। फोन की बैटरी को फुल चार्ज रखें। इसके अलावा कैब से ट्रैवल करते समय अपने किसी फैमिली मेंबर को थोड़ी-थोड़ी देर पर फोन कर के अपनी लोकेशन के बारे में इन्फॉर्म करती रहें। अगर पॉसिबल हो तो जब तक आपकी राइड ना खत्म हो तब तक किसी ना किसी से फोन पर बात करती रहें और अपनी लोकेशन के बारे में इनफॉरमेशन देती रहें।
अपना जीपीएस रखें ऑन
कैब या ऑटो से ट्रैवल करते समय ड्राइवर के जीपीएस पर भरोसा करने के बजाय अपना जीपीएस ऑन रखें और अपनी लोकेशन का ध्यान रखें। अगर ड्राइवर जल्दी पहुंचने के लिए किसी सुनसान, शार्टकट रास्ते पर जाने की बात करे तो उसे तुरंत मना करें। भले ही थोड़ी देर हो जाए लेकिन मेन रोड या भीड़भाड़ वाले एरिया से ही अपनी जर्नी कंटिन्यू रखें।
अपने पास रखें सेफ्टी किट
लेडिज को सेफ्टी के लिए हमेशा अपने पास कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए। पेपर स्प्रे, सेफ्टी टॉर्च ऐसी ही कुछ चीजे हैं। जरूरत पड़ने पर आप अपनी सुरक्षा के लिए इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। सेफ्टी टॉर्च एक ऐसी एलइडी टॉर्च होती है, जिसे टच करने पर ये करेंट का तगड़ा झटका दे सकती है। इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा पेन या सेफ्टी पिन जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।