नई दिल्ली: दिल्ली के एक मदरसे में पांच साल के बच्चे की मौत की खबर है। यह मदरसा पूर्वोत्तर दिल्ली के दयालपुर में स्थित है। पुलिस ने इस मदरसे को लेकर जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की गर्दन, पेट और कमर के हिस्से पर छाले थे। पुलिस को शुक्रवार रात 9 बजकर 52 मिनट पर बृजपुरी मदरसे में लड़के की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया, शाम 6.30 बजे शुक्रवार को बच्चे की मां को पता चला कि उनका बेटा बिमार है। वह उसे ब्रिजपुरी में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गईं जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बच्चे के शव को लेकर मरदसा लौटी और वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। उसने बच्चे के शव को जमीन पर रखा और मदरसा प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। अधिकारी ने कहा, उन्होंने मामले की उचित जांच का भी आश्वासन दिया है जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
बच्चे की मां पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में घरेलू सहायिका है। मां ने बताया कि उसका बेटा पिछले पांच महीने से मदरसे में पढ़ रहा था। बच्चे के पिता उत्तर प्रदेश में रहते हैं और महीने में एक बार दिल्ली आते हैं। उनके दो और बच्चे भी है। एक 10 साल का लड़का है और 8 साल की लड़की है। पुलिस ने एक बयान में कहा, शुरुआती जांच में गर्दन, पेट और कमर के हिस्से में बड़ी संख्या में फोड़े,फफोले पाए गए हैं। बता दें, हाजी दीन मोहम्मद उस मदरसे के प्रिंसिपल हैं जहां बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। इसमें करीब 250 लड़के पढ़ते हैं। पुलिस ने कहा कि इनमें से 150 दिल्ली के बाहर के हैं, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के हैं।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी और आगे की जांच जारी है।