नई दिल्ली:दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल की इस पद पर दोबारा वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करेंगी। आतिशी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं मिलती रहीं। विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में खुशी से ज्यादा इस बात का दुख जाहिर किया कि केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ झलक रही थी।
आतिशी ने दिल्ली के विधायकों और जनता से अपील की कि कोई उन्हें बधाई ना दे और ना ही कोई माला पहनाए। आम आदमी पार्टी के बाद खुद आतिशी ने भी साफ किया कि वह इस सरकार के कार्यकाल के पूरा होने तक ही मुख्यमंत्री रहेंगी और नए चुनाव के बाद यदि पार्टी के पक्ष में जनादेश आता है तो केजरीवाल ही मुख्यमंत्री होंगे।
आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के लोग, आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं अगले कुछ महीने तक, चुनाव तक मुख्यमंत्री होने के नाते एक ही उद्देश्य से काम करेंगे कि हमें केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है। मैं जब तक मुख्यमंत्री हूं मेरा एक ही मकसद रहेगा, मुझे पता है कि भाजपा एलजी साहब के जरिए दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रचेगी। वह दिल्ली वालों की मुफ्त बिजली, मुफ्त दवा, अच्छी शिक्षा रोकने की कोशिश करेंगे, जब तक यह जिम्मेदारी मेरे पास है। मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करूंगाी और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करूंगी।’