Cyber Crime: फोन और इंटरनेट के जरिए होने वाली ठगी को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। संचार साथी पोर्टल के माध्यम से लोगों द्वारा की जा रही शिकायतों पर भी दूरसंचार मंत्रालय कार्रवाई कर रहा है। सितंबर में 15 तारीख तक करीब साढ़े तीन लाख नंबरों को डिस्कनेक्ट किया गया है। इसके साथ ही करीब 3.5 लाख गलत हैडर्स यानी एसएमएस को ब्लॉक किया गया है। साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे 2.37 लाख मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया गया है।
टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो उन कॉल और नंबरों को चिन्हित करें जो ऐसे कार्यों के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। हाल ही में लोगों ने पोर्टल के माध्यम से देशभर में 106912 नंबरों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें 90,769 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।
संदिग्ध श्रेणी में आने वाली कॉल
संदिग्ध धोखाधड़ी के तौर पर की जाने वाली कॉल में फोन कॉल, एसएमएस या फिर व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए किसी व्यक्ति से बैंक खाते, भुगतान वॉलेट, सिम सत्यापन के लिए केवाईसी, गैस व बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है।
आप भी दर्ज कराएं शिकायत
अगर आपको भी अनचाही संदिग्ध कॉल, एसएमएस या व्हाट्सऐप प्राप्त हो रहे हैं तो आप भी https//sancharsaathi.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें आपको विस्तृत ब्योरा देना होगा। जैसे किस नंबर से कब कॉल आई क्या जानकारी आपसे मांगी गई या आपको दी गई। साइबर ठगों द्वारा भेजे गए एसएमएस और व्हाट्सऐप का स्क्रिन शॉट भी संलग्न करें। इसके साथ ही, दूरसंचार विभाग ऐसे मामले को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से भी देखता है। इसलिए आप https//www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं।