डेस्क। यूपी के बागपत में अग्रवाल मंडी टटीरी के होटल पर थूककर रोटी बनाने वाले कारीगर शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कारीगर डौला गांव का रहने वाला है।पुलिस ने उसका चालान कर दिया। सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषध मानवेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।
गौरतलब है कि गत दिवस बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बा स्थित एक होटल पर कारीगर द्वारा थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। उसने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की, तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर शहजाद निवासी डौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने रात्रि में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि थूककर रोटी बनाने वाले कारीगर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार की दोपहर उसका चालान कर दिया गया। वहीं, डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
चिकेन कॉर्नर कराया बंद, आटे के नमूने लिए:
सोशल मीडिया पर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अग्रवाल मंडी टटीरी के नरेश चिकेन कॉर्नर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील करा दिया है। साथ ही आटे और पनीर ग्रेवी का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।