गढ़वा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर हैं। दरअसल, रविवार को भाजपा ने यहां घोषणा पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने गढ़वा में सोमवार को कहा, ‘कल झारखंड बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। माता-बहनों और बेटियों के कल्याण और हकों के लिए अनेक संकल्प लिए गए हैं।’
500 में बहनों को मिलेगा सिलेंडर: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘गोगो दीदी योजना से हर महीने माताओं-बहनों को 2100 रुपए मिलेंगे। मेरी गरीब परिवार की माताओं-बहनों को हमने पहले उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा-एनडीए सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर बहनों को दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलने वाले हैं। भाजपा ने ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की बहनों को यह घोषणा की और वहां यह लागू भी कर दिया। एक तरफ भाजपा का गारंटी पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड और वहीं दूसरी तरफ झामुमो, कांग्रेस, राजद के झूठे वादे।’
भाजपा के पास जो नीयत है, वह कहां से लाओगे; पीएम मोदी
पीएम मोदी ने झामुमो और कांग्रेस पर तंंज कसते हुए कहा कि ‘इन्होंने पांच सालों तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया। अब जब भाजपा की योजना सामने आई है तब आनन-फानन में महिलाओं की आंखों में धूल झोकने के लिए नकल करके नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। ये नकल तो कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नीयत है, वह कहां से लाओगे? अरे तुम रहने ही वाले नहीं हो भाई, इस चुनाव में विदाई पक्की है।’