स्पोर्ट्स डेस्क:अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा या नहीं, इसका फैसला अब शनिवार को होगा। दुबई में ICC ने इस मुद्दे पर सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण मीटिंग को टाल दिया गया।
भास्कर के सूत्रों के अनुसार, अब यह महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित होगी। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां खेलने से इनकार कर दिया था।
शुरुआती अटकलें थीं कि एशिया कप की तरह यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। PCB ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और हर मैच के बाद खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद PCB ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति देने से भी इनकार कर दिया।
ICC की मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा हो सकती है। यदि PCB इसे नहीं मानता, तो उसकी मेजबानी छिनने की संभावना है। भारत पर पाकिस्तान जाकर खेलने का दबाव बनाए जाने की संभावना बेहद कम है, क्योंकि 2008 के मुंबई हमलों के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।