नई दिल्ली:पाकिस्तान में गलती गिरी ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर वायुसेना की जांच में एक से ज्यादा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि 9 मार्च को एक मिसाइल गलती से पाकिस्तानी इलाके में जा गिरी थी। इसके बाद भारत ने कहा था कि इस घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। इस घटना में किसी तरह की जान या माल की क्षति नहीं हुई थी।
इंडिया टुडे के मुताबिक सरकार के टॉप सूत्रों का कहना है कि वाइस एयर मार्शल आरके सिन्हा की जांच में कई अधिकारों को जिम्मेदार पाया गया है। जल्द ही उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।
एयर हेडक्वार्टर की तरफ से कहा गया है कि अगर इस तरह की घटना दोबारा होती है तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस तरह के टेस्ट के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए। भारतीय एयरबेस से गलती से मिसाइल फायर हो गई थी और पाकिस्तान में मियां चानू नाम के इलाके में जा गिरी थी। इसपर पाकिस्तानी सरकार ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद भारत ने जांच के आदेश दे दिए थे।
इस मुद्दे पर राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि 9 मार्च को गलती से एक मिसाइल चल गई थी। रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान यह घटना हुई थी। बाद में हमें बता चला कि वह पाकिस्तान में जा गिरी है। मैं सदन को जानकारी देना चाहता हूं कि सरकार इस मामले में गंभीर है। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।