प्योंगयांग : नॉर्थ कोरिया ने रविवार को अपनी परमाणु ताकत को बढ़ाने के लिए एक नई हथियार प्रणाली का परीक्षण किया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस हथियार से लंबी दूरी तक वार करने वाली मिसाइलों की मारक क्षमता बेहतर होगी। साथ ही इससे परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में भी मदद मिलेगी। परीक्षण के दौरान नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी मौजूद रहे।
इससे पहले शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया ने अपने संस्थापक और किम जोंग के दादा किम इल सुंग का जन्मदिन मनाया। पूरे देश में जुलूस, आतिशबाजी और डांस के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चौंकाने वाली बात ये थी कि इस दौरान कोई सैन्य परेड या परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं किया गया।
साउथ कोरिया ने प्रोजेक्टाइल लॉन्च का दावा किया
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा- शनिवार को नॉर्थ कोरिया से समुद्र की तरफ दो प्रोजेक्टाइल लॉन्च की गई थी। प्रोजेक्टाइल ने 25 किमी की ऊंचाई के साथ 110 किमी की उड़ान भरी थी। इससे पता चलता है कि ये कम दूरी की मिसाइलें थीं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी, जबकि दूसरी टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन डिलिवरी सिस्टम था।
अब तक 13 हथियारों का परीक्षण कर चुका है किम
नॉर्थ कोरिया ने 2022 में अब तक 13 हथियारों का परीक्षण किया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे देशों पर दबाव बनाने के लिए किम जोंग जल्द ही किसे बड़े परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है। इससे पहले भी मार्च में नॉर्थ कोरिया ने एक इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था।
ट्रम्प से समझौते के बाद पलटे किम
बता दें कि 2018 में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका के तब के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण पर रोक लगा दी थी। 2020 में किम जोंग पलट गए। उन्होंने कहा- हम इस समझौते से बंधे हुए नहीं हैं। UN ने भी उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक लगा रखी है, लेकिन किम के शासन में नॉर्थ कोरिया लगातार इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करते आया है।