धनवार:साइबर अपराधी अब बिजली बिल के बहाने भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ठगी लिए फ्रॉड आर क्यूब एप का सहारा ले रहे हैं। इस एप के जरिए पहले मूवी क्विक रिचार्ज कराकर बैंक का विवरण हासिल कर ले रहे हैं। उसके बाद पीड़ित के खाते से रुपये उड़ा ले रहे हैं। झारखंड के जमशेदपुर में ठगों ने इसी ट्रिक से एक महिला को अपना शिकार बनाया।
ऐसी ही घटना बारीडीह विजया गार्डेन निवासी एक महिला के साथ घटी है। इस मामले में सरोज कुमार शर्मा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल की शाम 4.30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से टेक्स्ट मैसेज आया। उसमें लिखा था कि उनके बिजली का बिल अपडेट नहीं है। अपडेट करने के लिए एक मोबाइल नम्बर देकर उसमें सम्पर्क करने के लिए कहा गया। महिला ने जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उस नंबर से आर क्यूब एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया और उससे ठग ने 10 रुपये का मूवी क्विक रिचार्ज कराया।
जब महिला ने फ्रॉड के कहे अनुसार प्रोसेस किया तो उनके खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लगातार ओटीपी और पैसे निकलने से संबंधित मैसेज आने लगे। डर से उसने तुरंत डिलीट कर दिया। ठगों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में उनके खाते से 5 किस्त में पहली बार 49 हजार, उसके बाद 49 हजार 999, फिर 20 हजार, उसके बाद 49 हजार 999 और फिर 20000 रुपये करके कुल एक लाख 88 हजार 998 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानगो थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में कार्ड बदलने का एक मामला सामने आया है। ठगी आजादनगर रोड नंबर 7 के रहने वाले इसराइल हक से हुई है। एटीएम बदलकर उनके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए गए।
इसराइल का कहना है कि वे गांधी मैदान के पास के एटीएम से रुपये की निकासी करने गए थे। इस दौरान एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर बाहर खड़े युवक से मदद ली। मदद लेने पर रुपये नहीं निकला तब युवक ने उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया। घर जाने पर जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया, तब उन्होंने अपना एटीएम चेक किया। तब पाया कि किसी ने एटीएम बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लिए हैं।