नई दिल्ली:इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की ठीक-ठाक पिटाई हुई है। हालांकि, इस गिरावट में भी शुगर कंपनियों का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है। शुगर कंपनियों ने इस साल शानदार रिटर्न दिया है। शुगर कंपनियों ने इस साल अब तक 170 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। तो आइए जानते हैं कि अगर आपने इस साल की शुरुआत में शुगर कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया होता तो मौजूदा समय में उस पैसे की वैल्यू क्या होती।
उगर शुगर वर्क्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 170.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 30.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 81.45 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.70 लाख रुपये होता। उगर शुगर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 16.95 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का हाई-लेवल 86.75 रुपये है।
द्वारिकेश शुगर के शेयरों ने इस साल अब तक 87 फीसदी का रिटर्न निवेशकों दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 72.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 136.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.87 लाख रुपये होता। वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल अब तक 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 224.15 रुपये के स्तर पर थे। 18 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर NSE में 339.60 रुपये पर बंद हुए हैं।
धामपुर शुगर मिल्स के शेयरों ने इस साल अब तक 76 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 307.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 542 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.76 लाख रुपये होता।
मवाना शुगर्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 106.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल 3 जनवरी को मवाना शुगर्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 80.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2022 को 165.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 39 फीसदी के करीब रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस साल 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 387.30 रुपये के स्तर पर थे। 18 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर 539 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।