नई दिल्ली:शुक्रवार को एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती बम धमाकों से दहली। मिली जानकारी के अनुसार, कुंदुज जिले में स्थित एक मस्जिद में बम धमाके से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अभी तक इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान के कुंदुज इमाम साहब, कुंदुज जिले के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने टोलो न्यूज को बताया कि घटना आज दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में हुई। उन्होंने कहा कि मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उस वक्त मस्जिद के अंदर कुछ लोग नमाज अता कर रहे थे। अचानक हुए बम विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 30 से ज्यादा लोगों मारे गए और घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हमले की अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए थे। जब से तालिबान शासन ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण किया है, देश में विस्फोट और हमले होना एक नियमित मामला बन गया है। एक अन्य घटना के साथ काबुल में दिन में दो बच्चे घायल हुए थे।