कोटा: छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को यहां एक हॉस्टल रूम में छात्र का शव लटका हुआ मिला। सूचना के बाद कुन्हाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया। मृतक छात्र आशीष रंजन उड़ीसा का निवासी था। वह कुन्हाड़ी इलाके में रहकर एक कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने घटना के बारे में मृत छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के कोटा पहुंचने का इंतजार है।
पढ़ाई को लेकर था मानसिक तनाव में
कुन्हाड़ी सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छात्र आशीष रंजन पिछले 6-7 महीने से कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था। मृत छात्र के दोस्तों से पूछताछ में सामने आया कि आशीष पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान था। वह अपने दोस्तों से भी बातचीत नहीं कर रहा था। दोस्तों का कहना है कि पढ़ाई के दवाब में ही उसने ऐसा कदम उठाया है। वहीं पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से भी छात्र की आत्महत्या को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है। ऐसे में पुलिस ने शव का मोर्चेरी में रखवाया दिया है।
छात्रों को तनाव से उबारने के लिए उठाए गए हैं कदम
साल 2016 से 2019 तक कोटा शहर में सैकड़ों छात्रों ने पढ़ाई के दबाव और तनाव के चलते सुसाइड किया है। इसको देखते हुए कोटा जिला प्रशासन छात्रों को तनाव से उबारने के लिए कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल संचालकों के साथ मिलकर कई कदम उठा चुका है। इसके तहत खेल प्रतियोगिताएं कराने के साथ कई संगीतकारों और हास्य कालाकारों को भी छात्रों के बीच लाया जा चुका है।