जयपुर:राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में आज शुक्रवार को कुल एक्टिव केस 329 हो गए है। जबकि गुरुवार को यह संख्या 255 थी। आज राजधानी जयपुर में कुल 68 केस सामने आए है। मेडिकल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज अजमेर में 2, अलवर में 1, बारां में 2, धौलपुर में 7, चित्तौड़गढ़ में 1, गंगानगर में 1, जोधपुर में 3, कोटा में 2, सवाईमाधोपुर में 2 औ उदयपुर जिले में 1 केस मिला है। जयपुर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 68 मामले सामने आए हैं, जो पिछले डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा केस है। डराने वाली बात ये है कि जयपुर में जो केस मिल रहे हैं, उसमें कई मरीजों की स्थिति सीरियस है। जिन्हें आरयूएचएस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एक दिन में कोरोना के केसों में 250 प्रतिशत का उछाल आया है।
जगतपुरा में 7 केस मिले
जयपुर के 32 से ज्यादा इलाकों में कोरोना के केस मिले हैं। सबसे ज्यादा जगतपुरा एरिया में 7 केस मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर एरिया में 4-4, सांगानेर, सोडाला, मालवीय नगर में 3-3, झालाना डूंगरी, टोंक रोड, त्रिवेणी नगर, सीतापुरा, शास्त्री नगर, मानसरोवर, बजाज नगर में 2-2 और बापू नगर, बस्सी, चांदपोल, सिविल लाईन्स, घाटगेट, जनता कॉलोनी, झोटवाड़ा, किशनपोल, लालकोठी, विराट नगर, तिलक नगर समेत अन्य जगहों पर एक-एक केस मिले है। जयपुर में एक दिन पहले कोरोना के 26 केस मिले थे।
सीएम गहलोत ने की अपील
सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है। हाल ही में पीएम मोदी के साथ हुई वीसी के बाद सीएम ने कहा कि खतरा टला नहीं है। प्रदेशवासी चेतावनी को समझें। राज्य में जिस तरह कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं वह चिंतित करने वाले हैं। राज्य सरकार की बार-बार अपील के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं करना भी केसों की संख्या में बढ़ोतरी प्रमुख वजह बताई जा रही है।