जयपुर:राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 431 हो गई है। सोमवार को प्रदेश में 89 नए केस मिले है। राजधानी जयपुर में कोरोना का महाविस्फोट हो गया है। सोमवार को 61 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अलवर में 7, बीकानेर में 3, दौसा में 3, धौलपुर में 13, राजसंमद में 1 और उदयपुर में 1 केस मिला है। रविवार को प्रदेश में 380 केस मिले थे, जो अब बढ़कर 431 हो गए है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस तरह से राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ रहे है उसके मद्देनजर गहलोत सरकार पाबंदी बढ़ा सकती है। विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया फीडबैक
राज्य में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने अधिकारियों को जांच का दायर बढ़ाने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य मंत्री लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राजस्थान में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। खास तौर पर एयरपोर्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच की जा रही है। केसों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर मास्क लगाने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के रूल्स पर सख्ती कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केसों के मद्देनजर सीएम गहलोत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए है। सीएम ने गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश से अभी कोरोना गया नहीं है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथी वीसी के जरिए बैठक ली थी। बैठक के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशवासी कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल ने भी प्रदेशवासियों के कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है।