जयपुर:राजस्थान के बारां में परवन नदी में अवैध खनन की सूचना पर जिला पुलिस द्वारा गोपनीय तरीके से पांच स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में करीब 8 करोड़ रुपए कीमत के वाहन के साथ 4800 टन अवैध बजरी जब्त की गई। इस कार्रवाई में कुल तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को व दबिश में 11 गैरसायल गिरफ्तार किये गए। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन व सीओ बारां ओमेंद्र सिंह व सीओ अटरू पुष्पेंद्र आढा के सुपरविजन एवं एसएचओ अटरू मुकेश कुमार मीणा, एसएचओ केलवाड़ा मानसिंह मीणा, उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश, मुरलीधर नागर व लइक अहमद के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई।
कुजैड क्षेत्र के पास स्थित परवन नदी में अवैध खनन की सूचना पर गठित टीमों द्वारा गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए मायथा, आटोन, रिछन्दा, किरभपुरिया व देवली में दबिश दी गई। इस दौरान पांच एलएनटी, दो जेसीबी मशीन, 15 छोटी-बड़ी नाव, 3 बजरी से भरे डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बोलेरो कैंपर, एक ट्रैक्टर व 8 बाइक जब्त की गई। एसपी चौधरी ने बताया कि इसके अलावा मौके पर मिले अवैध रेत के ढेरों को माइनिंग व प्रशासन विभाग से निरीक्षण करवाया गया। जिस पर कुल 4800 टन अवैध बजरी जब्त की गई। इस संबंध में थाना अटरू पर तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपी व 11 गैरसायल गिरफ्तार किए गए। अवैध कार्यों के विरुद्ध जिला पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।